बीकानेर: लारेंस-गोदारा गैंग पर फोकस, इतने युवकों को किया चिन्हित - Khulasa Online

बीकानेर: लारेंस-गोदारा गैंग पर फोकस, इतने युवकों को किया चिन्हित

बीकानेर: लारेंस-गोदारा गैंग पर फोकस, इतने युवकों को किया चिन्हित

बीकानेर। गैंगस्टर आनंदपाल और राजू ठेहट के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एवं रावताराम उर्फ रोहित गोदारा की गैंग पुलिस के निशाने पर है। बीकानेर रेंज पुलिस कार्यालय ने पूरे संभाग में अपराधियों से जुड़े करीब 1067 युवकों को चिन्हित किया है। बीकानेर जिले में ऐसे 513 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। पुलिस इनकी पूरी कुंडली खंगाल रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा के संपर्क में रहने वाले युवकों की कुंडली तैयार करने का ज़िम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा को दिया है। सूची पर काम अब भी चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय से भी जिला पुलिस को मोबाइल नंबरों की एक सूची मिली है, जो किसी न किसी तरह से गैंगस्टर रोहित गोदारा से संपर्क में रहे हैं। पुलिस अब इन मोबाइल नंबरों वालों से गैंगस्टर के साथ रहे संबंधों के बारे में पता कर रही है। जानकारी के अनुसार रोहित गोदारा से सीधे संपर्क में रहने वाले 63 एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े करीब 513 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। रोहित से सीधे जुड़े एवं इनामी 63 लोगों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही गैंगस्टर या अन्य बदमाशों से संपर्क में रहने वाले लोगों की कुंडली बना रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26