Gold Silver

बीकानेर: इस विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन कर मांगे इतने हजार रुपए

बीकानेर: इस विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन कर मांगे इतने हजार रुपए

बीकानेर। स्‍वामी केशवानंद कृषि विश्‍वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. अरुण कुमार से अज्ञात व्‍यक्ति ने फोन कर 50 हजार रुपयों की मांग की है। कुलपति के मोबाइल पर फोन करने वाले ने कुलपति को उनके ही बेटे के बारे में मनगढ़ंत व झूठी सूचना देकर 50 हजार रुपयों की मांग की है। स्‍वामी केशवानंद कृषि विश्‍वविद्यालय बीकानेर में ड्राइवर के पद पर कार्य कर रहे बीकानेर में इन्‍द्रा कॉलोनी में टैक्‍सी स्‍टेंड के पास के निवासी 36 वर्षीय भवानीशंकर मेघवाल पुत्र कुम्‍भाराम ने इस संबंध में कुलपति की ओर से बीछवाल थाने में अज्ञात फोनकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार आरोपी ने कुलपति के मोबाइल पर फोन किया। कुलपति के बेटे के लिये कुछ गलत सूचना दी। बाद में मोबाइल पर अचानक से फेक झूठी व मनगढ़ंत सूचना भी दी और रुपयों की मांग की। इस पर तुरंत 50 हजार रुपये स्‍थानांतरित कर दिये गए।

Join Whatsapp 26