
मघी देवी सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम






मघी देवी सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम
बीकानेर। राजस्थान बोर्ड आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी हुआ। इसमें लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मघी देवी सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। संचालक टी आर तंवर ने बताया कि स्कूल की चारु चांवरिया ने 93, आरुषि कंवर ने 91.80, उषा पंवार ने 90.60, अरमान खान ने 88.20, सोफिना बानो 87.40, वर्षा मोदी 84.80, अनुज अरोड़ा 84.40, शर्मीला 81.20, अंजलि स्वामी 81, सत्यजीत 79.80, जाह्नवी जैन 79.40, सिमरन सैन 79.40, अंजलि 78.80, सोनू मारु 75.20 तथा ईशा ने 75.20 प्रतिशत अंक हासिल किए।


