
बीकानेर में इस जगह युवक पर पिस्तौल तानी, मारपीट कर ले गए रुपए






बीकानेर में इस जगह युवक पर पिस्तौल तानी, मारपीट कर ले गए रुपए
बीकानेर। दोस्त को बचाने आये युवक के साथ मारपीट करने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला छिपों का मौहल्ला खारीया कुआं के पास रहने वाले पवन कुमार सुथार ने मनोज भाजपा (नायक), हर्षित, अजय व दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 20 मई को बागीनाडा हनुमानजी मंदिर के पीछे की है। परिवादी ने बताया कि वह होटल से खारिया कुआं गोगागेट जा रहा था तब हनुमानजी मंदिर के पीछे उसके दोस्त शाहबाज उर्फ पोलो के साथ मनोज भाजपा, हर्षित नायक, अजय व दो अन्य व्यक्ति मारपीट कर रहे थे। तब उसने बीच बचाव किया तो हर्षित ने उसके उपर बंदुक तान दी व मनोज भाजपा ने उसे ईंट से मारा व अन्य ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी है कि उसके शर्ट की उपर की जेब से 5700 रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


