पैरा नेशनल प्रतियोगिता में पदक विजेता कंचन बन का किया सम्मान

पैरा नेशनल प्रतियोगिता में पदक विजेता कंचन बन का किया सम्मान

पैरा नेशनल प्रतियोगिता में पदक विजेता कंचन बन का किया सम्मान

बीकानेर। जिला टेबल संघ बीकानेर ओर से टेबल टेनिस ट्रस्ट हाल में कुमारी कंचन बन का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह कंचन बन के राष्ट्रीय पैरा नेशनल प्रतियोगिता इंदौर मैं कांस्य पदक प्राप्त करने तथा कंचन बन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण अकादमी गाँधी नगर गुजरात मे चयन होने पर किया गया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि पवन कुमार भदौरिया एडिशनल एसपी (अपराध एंव सतर्कता) राजस्थान पुलिस बीकानेर थे। समारोह के अध्यक्ष भंवर सिंह कांधल उपाध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर व समारोह के विशेष अतिथि मदन सिंह राठौड़(खिवनसर) थे। कुमारी कंचन बन का पवन कुमार भदोरिया ,संघ उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल ,संघ सचिव भवानी सिंह कांधल ,संघ कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह राठौड़ तथा मदन सिंह राठौड़ व किशन स्वामी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान पंकज तंवर, लक्ष्मण सिंह, वीरमदेव सिंह, नीरज गौड़, केशव प्रताप सिंह, अर्नवी राठौड़, दीपिका,प्रदीप, प्रियांश, अनुज, अरमान, कार्तिकेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |