बीकानेर: चार फिटनेस सेंटर ने फर्जी तरीके से जारी किए प्रमाण पत्र, एसएचओ करेंगे जांच - Khulasa Online बीकानेर: चार फिटनेस सेंटर ने फर्जी तरीके से जारी किए प्रमाण पत्र, एसएचओ करेंगे जांच - Khulasa Online

बीकानेर: चार फिटनेस सेंटर ने फर्जी तरीके से जारी किए प्रमाण पत्र, एसएचओ करेंगे जांच

बीकानेर: चार फिटनेस सेंटर ने फर्जी तरीके से जारी किए प्रमाण पत्र, एसएचओ करेंगे जांच

बीकानेर। जिले के चार फिटनेस सेंटर ने बिना कर चुकता किए रसीद के फर्जी तरीके से वाहनों के प्रमाण-पत्र जारी कर दिए जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। बीकानेर जिले में परिवहन विभाग ने चार फिटनेस सेंटर को प्रमाण-पत्र जारी करने का ठेका दे रखा है। जविभाग की ओर से 100 रुपए की कर चुकता रसीद काटकर सर्टिफिकेट दिया जाता है । उसके बाद फिटनेस सेंटर निर्धारित शुल्क लेकर प्रमाण-पत्र जारी करते हैं। आरोप है कि फिटनेस सेंटर ने कर चुकता रसीद के बिना ही परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत से हजारों वाहनों को फिटनेस प्रमाण-पत्र देकर 4,10,800 रुपए का नुकसान सरकार को पहुंचा चुके हैं। राणीसर बास निवासी नत्थूराम सुथार की ओर से बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चार फिटनेस सेंटर ने कूटरचना कर बिना कर चुकता प्रमाण-पत्र के वाहनों के नवीनतम फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी कर दिए। एसएचओ नरेश निर्वाण ने जांच शुरू की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26