जूनागढ़ की खाई में मिले सोने के बिस्कुट

जूनागढ़ की खाई में मिले सोने के बिस्कुट

जूनागढ़ की खाई में मिले सोने के बिस्कुट
बीकानेर। जूनागढ़ की खाई में मरम्मत के दौरान सोने के बिस्कुट मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खाई के अंदरूनी हिस्सों की मरम्मत के लिये खुदाई कर रहे मजदूरों को सोने के बिस्कुट मिल गये। इन बिस्कुटों पर आरबीपीएल की मोहर लगी हुई थी,जो रियासत की मोहर मानी जाती है। अब इस मामले को लेकर महाराजा राजसिंह जी ट्रस्ट के खंजाची संजय शर्मा ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि जूनागढ़ की खाई में 24 मार्च को मरम्मत के दौरान मजदूरों को सोने के बिस्कुट मिले। उन बिस्कुट पर आरबीपीएल की मोहर लगी हुई थी। जब मजदूरों को इसके बारे में पुछा तो उन्होंने बताया कि सोने के बिस्कुट सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह को सुपुर्द कर दिए। लेकिन प्रहलाद सिंह ने उन बिस्कुटों को आज तक न तो सरकार में जमा करवाए है और न ही इसकी सूचना दी है। अंदेशा है की सोने की बिस्कुट्स को हड़पने की नियत से खुर्दबुर्द कर दिए गए है। फिलहाल मामले की पड़ताल अभी चल ही है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |