Gold Silver

बीकानेर: खेत विवाद में थी झगड़े की तैयारी, जमीन में छिपा रखे थे हथियार

बीकानेर: खेत विवाद में थी झगड़े की तैयारी, जमीन में छिपा रखे थे हथियार

बीकानेर। दंतौर के चक 13 डीडब्ल्यूएल मेंजमीन को लेकर दो पक्षों में विवादचल रहा है। दोनों पक्षों में झगड़े कीतैयारी थी और एक पक्ष ने इसकेलिए खेत में हथियार छिपा रखे थे। पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 12 बोरका देशी कट्टा और 6 कारतूस बरामद किए हैं। दंतौर थाना क्षेत्रके चक 13 डीडब्ल्यूडी में दो पक्षों मेंजमीन का विवाद चल रहा है। पिछलेदिनों दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ थाजिसका दंतौर ​थाने में मुकदमा दर्जहुआ। जमीन के लिए फिर से झगड़ेकी आशंका थी।

इसे देखते हुए खेत काश्त करने वाले ओमप्रकाश गोदारा और अरविन्द कुमार यादव ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। उन्होंने अपने खेत में हथियार छिपा रखे थे। दंतौर थाना पुलिस को इसकी सूचनामिली तो बीएसएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एसएचओ जेठाराम मेघवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने जमीन में छिपाकर रखे हथियारों की जानकारी दी। पुलिस ने हथियार बरामद करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp 26