
कोटगेट थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज, तीन नामजद





बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। पठानों का मोहल्ला, फड़ बाजार निवासी महिला ने पुलिस को लिखवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 23 जून की रात करीब 10 बजे बड़ी गुवाड़ स्थित सामुदायिक भवन के पास रीतिक व उसका भाई आकाश व सलमान और दो तीन अन्य ने उनके बेटे को रोककर उससे शराब के लिए पैसे मांगे और उसके साथ धाप-मुक्कों से मारपीट की। उसकी जेब से 350 रुपए निकाल लिए। उसने घर आकर आपबीत बताई, तो अपने पति के साथ गाड़ी लेकर वहां पहुंची। आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की गई, गंदी-गंदी गालियां निकाली, महिला की अंगुली को मोड़ दिया, इस कारण अंगुली में चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |