
बीकानेर: नाबालिग के पास मिली इतने ग्राम स्मैक,निरूद्ध






बीकानेर: नाबालिग के पास मिली इतने ग्राम स्मैक,निरूद्ध
बीकानेर। नाबालिग के पास नशीले पदार्थ मिलने की खबर सामेन आयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल की रात को 11 बजे संसोलाव तालाब के पास खुले मैदान पर नाबलिग दिखाई दिया। जिसे रोककर पुछताछ की तो हड़बड़ा गया। पुलिस ने नाबालिग की तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक मिली। पुलिस ने नाबालिग के पास 5.70 ग्राम स्मैक को जब्त कर उसको निरूद्ध किया है।


