
बीकानेर: जिले में अब तक करोड़ों रुपए का सीजर, पढ़ें यह खबर






बीकानेर: जिले में अब तक करोड़ों रुपए का सीजर, पढ़ें यह खबर
बीकानेर। आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक जिले में 4.25 करोड़ रुपए की सीजर किया जा चुका है। इनमें कैश, ड्रग्स, शराब सहित अन्य सामग्रियां जब्त की जा चुकी हैं। इन सभी पर एसएसटी और एफएसटी की नजर है। जिले में शराब की औसत बिक्री पर भी निर्वाचन विभाग की नजर रहेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। लोकसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों की व्यय सीमा पर निगरानी के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अजीत कुमार और अंकुश शंभू एस को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन दोनों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न बैंक, आयकर, कस्टम, रेलवे, आबकारी, जीएसटी, एयरपोर्ट सहित संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे इनपुट पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने एसएसटी, वीडियो सर्विलेंस टीम, सुविधा पोर्टल सहित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि सीजर करते समय दस्तावेजों की जांच जरूर करें। किसानों, व्यापारियों सहित अन्य लोगों के पास मिलने वाली नकद राशि के बिल आदि का समुचित विवरण जांचने के बाद ही कार्रवाई की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिले में फ्लाइंग स्क्वायड और एसपी तेजस्वनी गौतम ने सीजर की कार्यवाही की जानकारी दी। बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुलीचंद मीणा सहित अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। कमेटी को सात दिन के अंदर फैसला करने के आदेश सीज किए गए नकद, मूल्यवान धातु आदि की अपील के संबंध में गठित कमेटी को 7 दिन में फैसला करने को कहा गया है। व्यय पर्यवेक्षकों ने रेलवे पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी आदि द्वारा की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी ली। अजीत कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा समुचित तरीके से एसटीआर जारी की जाए तथा यह डाटा संबंधित एजेंसियों के साथ समय पर शेयर भी हो। 10 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर बैंक आयकर को करें सूचित लीड बैंक अधिकारी को दस लाख से अधिक के ट्रांजक्शन पर तुरन्त आईटी विभाग को सूचना देने के लिए पाबंद किया गया।


