
सामाजिक कार्यक्रम में किया शराब का बहिष्कार






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना टीम लुणकनसर के द्वारा हनुमान मंदिर लूणकरणसर में एक मीटिंग रखी गई जिसमें तहसील टीम के सभी पदाधिकारी और हमारे टीम के सभी संरक्षक और सलाहकार मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता टीम के सलाहकार शायर सिंह सांखला के नेतृत्व में की गई और स्थाई कमेटी का गठन किया गया स्थाई कमेटी के अध्यक्ष ओम सिंह पंवार को नियुक्त किया गया उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ गौरव देसर को नियुक्त किया गया। तहसील स्तर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें भरत सिंह जैतपुर को तहसील उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। भाईचारा कमेटी में रामप्रताप कुम्हार को तहसील महासचिव पद पर नियुक्त किया गया सेठीलाल भाट को तहसील सचिव पद पर नियुक्त किया गया सभी पदाधिकारियों को केसरिया साफा पहनाकर स्वागत किया गया ओर नये चुने हुए पदाधिकारियो ने विश्वास दिलाया कि जिम्मेदारी के साथ मे संगठन को ओर मजबूत करेग सामाजिक कुरितियो पर भी किया गया विशेष रुप से मंथन सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में जुड़े हुए सभी करणी सैनिक आज के बाद में सामाजिक कार्यक्रमों में अपने घर पर शराब का टेंट नहीं लगाएंगे। इस दौरान
पवन बारठ, विधानसभा अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना लूणकरणसर प्रभु सिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष ओम सिंह पंवार, कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह इंदा, तहसील देहात अध्यक्ष संपूर्ण टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


