
बीकानेर: मधुमक्खियों के हमले से मच गई अफरा-तफरी, चार घायल






बीकानेर: मधुमक्खियों के हमले से मच गई अफरा-तफरी, चार घायल
बीकानेर। जसरासर क्षेत्र के गांव बेरासर में बुधवार को मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे चार जने घायल हुए। हरिराम सारण ने बताया कि बेरासर गांव की मुख्य गुवाड़ के पीपल गट्टे पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता है। दोपहर को किसी ने मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ दिया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। एक बारगी गुवाड में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान किसी ने घर में घुस कर मधुमक्खियों से पीछे छुड़ाया, तो किसी ने भागकर जान बचाई। मधुमक्खियों के हमले में चार जने घायल हो गए। इनमें एक जने को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया। वहीं दो जनों को नोखा अस्पताल व एक को बीकानेर में भर्ती किया गया है । इस हमले में जेताराम जाट को नोखा से बीकानेर रेफर किया गया। जबकि आसुराम मेघवाल व जयनारायण जाट नोखा अस्पताल में भर्ती है। वहीं जीतुराम को इलाज के बाद घर भेज दिया।


