
बीकानेर: असंतोषजनक कार्य व्यवस्था के सम्बन्ध में सौंपा मांगपत्र






बीकानेर। प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष बैरम खान बागड़वा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सहायक अभियंता राम कुमार विश्नोई से मिला एवं उन्हें उपखंड लूणकरणसर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एलटी / 11केवी के फॉल्ट निकालने में प्रयुक्त फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (एफ आर टी) के द्वारा किए जा असंतोषजनक कार्य व्यवस्था के सम्बन्ध में एक मांगपत्र दिया। बैरम खान बागड़वा ने बताया कि इस उपखंड में LT एवं 11kv फॉल्ट निकालने के लिए निगम द्वारा फाल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (FRT) को लगभग 2 साल पूर्व कार्य आदेश दिया गया था। जिसके निगम द्वारा मापदंड तय किए गए थे, परंतु उपखंड लूणकरणसर में एफ आर टी टीम का कार्य संतोषपूर्ण नहीं है। कनिष्ठ अभियंता शहर, ग्रामीण, महाजन एवं कालू के अधीनस्थ कार्य क्षेत्रों में कहीं तो कार्मिक है ही नहीं या नाम मात्र के एक या दो कार्मिक ही कार्य कर रहे हैं। FRT में कार्मिकों की कमी के कारण, उपभोक्ताओं द्वारा की जाने वाली फाल्ट संबंधी समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है इससे निगम की छवि धूमिल हो रही है। बागड़वा ने सहायक अभियंता रामकुमार बिश्नोई के समक्ष प्रस्तुत ज्ञापन में मांग की कि निगम हित में FRT को निगम आदेशानुसार कार्य करने के लिए पाबंद किया जाए। FRT में स्वीकृत संख्या में कार्मिकों को लगाया जाए। निगम आदेश के मापदंड पूरे किए जाएं, जिनमें कार्मिकों एवं वाहनों की संख्या निश्चित है, पूर्ण किये जायें। जिससे समय पर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया जा सके एवं निगम की प्रतिष्ठा धूमिल ना हो। यदि संगठन की इन मांगों को शीघ्र ही नहीं पूरा किया जाता है तो, मजबूरन कर्मचारियों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। इस संबंध में सहायक अभियंता रामकुमार बिश्नोई ने समस्त कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि फाल्ट निकालने वाली टीम को निगम के सभी मापदंड पूरे करने के लिए पाबंद किया जाएगा एवं इस मांग पत्र को उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा रामकुमार बिश्नोई के आश्वासन पर सभी कर्मचारियों ने निगम प्रशासन पर पूरा विश्वास जताया। इस प्रतिनिधिमंडल में राजीव शर्मा, राजेश कुमार मोठसरा, कनिष्ठ अभियंता अमित ओझा, पृथ्वीराज, कृष्ण कुमार कस्वां, रोहित कुमार, जयदीप सेन, श्रवण कुमार, कासम खान, राजेश स्वामी महावीर सिंह, श्यामसुंदर, रूपेश कुमार, रोहिताश चौधरी, घनश्याम शर्मा, सुभाष स्वामी, सहायक राजस्व अधिकारी हनुमान बोथरा धर्मेंद्र कुमार, मुकेश वर्मा, खुशबू, परमेसरा सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे हुए समस्त तकनीकी कर्मचारी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।


