
बीकानेर: एक बार फिर निरिक्षण करने पहुंची संभागीय आयुक्त, मौके पर बुलाया अधिकारीयों को






बीकानेर: एक बार फिर निरिक्षण करने पहुंची संभागीय आयुक्त, मौके पर बुलाया अधिकारीयों को
बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी बुधवार सुबह एक बार फिर निरिक्षण करने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार संभागीय आयुक्त सुबह पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरिक्षण करने पहुंची थी। इससे पहले अस्पताल के आगे लगे ठेलों की वजह से बाधित हो रहे यातायात को ठीक करने और ठेलों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मौके पर पर नगर निगम आयुक्त और पीबीएम अधीक्षक को बुलाया गया। उनको सफाई सम्बंधित भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इसके बाद श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर वहां की गुणवत्ता की जांच की तथा प्रतिदिन अलग-अलग भोजन देने के भी निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


