Gold Silver

बीकानेर: कोविड लक्षण मिले तो शाह की मीटिंग में नो एंट्री

बीकानेर: कोविड लक्षण मिले तो शाह की मीटिंग में नो एंट्री

बीकानेर। पार्क पैराडाइज होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। बीकानेर में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव के बीच ये व्यवस्था की गई है। न सिर्फ मीटिंग हॉल में बल्कि नाल एयरफोर्स स्टेशन पर उनका स्वागत करने वालों को भी कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। मंगलवार को मीटिंग से पहले ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने आला अधिकारियों और भाजपा नेताओं के कोरोना टेस्ट कर लिए हैं। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ये अधिकारी और नेता वो हैं, जो शाह की यात्रा के दौरान उनके नजदीक रहेंगे। जिसमें बीकानेर कलेक्टर और एसपी भी शामिल हैं। इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव हैं। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के भी टेस्ट किए गए हैं। ये सभी नेगेटिव रिपोर्ट वाले हैं। ऐसे में फिलहाल किसी को शाह के नजदीक जाने से रोका नहीं गया है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि जो लोग गृह मंत्री के पास जाएंगे, उन्हें बुके देंगे, स्वागत करेंगे। उनकी कोविड जांच कर ली गई है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर रहने वाले सभी अधिकारियों और भाजपा नेताओं की कोविड जांच हो गई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पार्क पैराडाइज पर हेल्थ डिपोर्टमेंट ने तीन टीम लगाकर स्क्रीनिंग करेगी। इस दौरान मीटिंग में शामिल होने वाले सभी भाजपा नेताओं, अधिकारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर किसी को बुखार, जुकाम या फिर कोई अन्य कोविड लक्षण मिलता है तो अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। तीन एंट्री गेट पर ही कोविड जांच की व्यवस्था की जा रही है।

Join Whatsapp 26