Gold Silver

बीकानेर: कूटरचित तरीके से फर्जी गारंटर बनाने का आरोप

बीकानेर: कूटरचित तरीके से फर्जी गारंटर बनाने का आरोप
बीकानेर। कूटरचित तरीके से ऋण में गारंटर बनाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार लूणकरनसर के वार्ड 19 निवासी पुष्पक कुमार पुत्र नारायणचंद बोथरा ने कालू के वार्ड 19 के बजरंगलाल, एसके फाइनेंस कम्पनी लूणकरनसर के मैनेजर, एसके फाइनेंस कम्पनी जयपुर के प्रबन्धक व कम्पनी के कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 6 जून 2023 व 3 अगस्त 2023 को आरोपियों ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज से प्रार्थी को बजरंग के ऋण का फर्जी गारंटर बनाकर नुकसान पहुंचाया।

Join Whatsapp 26