
बीकानेर के खिलाड़ियों ने जीते पदक





बीकानेर। 19वीं युवरानी नेशनल एथलेटिक चैप्पियनशिप प्रलियोगिता अलवर में आयोजित हुई। एथलेटिक कोच जगजीत सिंह बाबा ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर से कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी ने पदक हासिल किये। जिसमें समृद्धि पारीक (5 से 10 वर्ष) ने 3 स्वर्ण पदक, दिशांत (11 से 15 वर्ष) ने 1 रजत पदक, मोहित राव (11 से 15 वर्ष) ने 1 सिल्वर पदक, मनीष चौधरी (16 से 20 वर्ष) ने 1 सिल्वर पदक, मनीष पंवार (16 से 20 वर्ष) 1 सिल्वर पदक, दीपिका कुमावत (16 से 20 वर्ष) 2 सिल्वर, सिद्धि कंवर (16 से 20 वर्ष) ने 2 गोल्ड, राजीव कुमार (56 से 60 वर्ष) ने 2 सिल्वर, एथलेटिक कोच जगजीत सिंह बाबा (56 से 60 वर्ष) ने 3 गोल्ड, देवी सिंह (66 से 70 वर्ष) ने 2 सिल्वर पदक हासिल किये।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



