
बीकानेर: रोहित गोदारा ने फिर धमकी देकर मांगी रंगदारी






बीकानेर: रोहित गोदारा ने फिर धमकी देकर मांगी रंगदारी
बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर धमकी देकर रंगदारी की मांग की है। इस संबंध में लूणकरणसर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 27 लूणकरणसर निवासी रिकब जैन की ओर से पुलिस को लिखित रिपोर्ट में बताया है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने विदेशी नंबर से उसको 25 जनवरी को कॉल की ओर रंगदारी की मांग की। लिखित रिपोर्ट में विदेशी कॉल की अवधि, नंबर और समय पुलिस ने दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। गौरतलब की प्रदेश के कई जिलों में रोहित गोदारा द्वारा रंगदारी मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं तथा विदेशी नंबर ट्रेस भी किया जा चुका है।


