बीकानेर में भी इस जगह चला पुलिस का बुलडोजर

बीकानेर में भी इस जगह चला पुलिस का बुलडोजर

बीकानेर। अपराधियों की कमर तोडऩे के लिए राजस्थान पुलिस अब उत्तरप्रदेश पुलिस की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पुलिस बदमाशों के आर्थिक साम्राज्य पर चोट पहुंचाते हुए बुलडोजर चलाया है। इसके तहत बीकानेर में पहली कार्रवाई रामपुरा बस्ती में की गई है। हालांकि इससे पहले श्रीगंगानगर में एक कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है। दलबल के साथ बुलडोजर व जेसीबी के साथ रामपुरा बस्ती पहुंचे पुलिस दल ने पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के मकान के छज्जों व आगे बनी चौकियां को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई को देखने के लिये तमाशबिनों की भीड़ जुट गई। गौरतलब रहे कि पुलिस ने हार्डकोर, आदतन बदमाश, तस्कर एवं माफियाओं की चल-अचल संपतियों का रिकॉर्ड तैयार किया है। बीकानेर रेंज में पहली बार 25 हार्डकोर व आदतन अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने अवैध रूप से अपना आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है। जिन पर इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |