
बीकानेर: अतिक्रमण को लेकर कलक्टर सख्त, इस जगह से जल्द हटेगा अतिक्रमण, देखें वीडियो





बीकानेर: अतिक्रमण को लेकर कलक्टर सख्त, इस जगह से जल्द हटेगा अतिक्रमण, देखें वीडियो
बीकानेर। शहर में पिछले साल कई जगहों को अतिक्रमण मुक्त किया गया था, इससे शहर काफी सुंदर भी नजर आने लगा था। उस समय के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के आदेश के बाद शहर में कई जगहों से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन उनका ट्रांसफर होने के साथ ही फिर से अतिक्रमण होना शुरू हो गया। अतिक्रमण हटने के बाद सुंदर दिखने वाला गंगानगर चौराहा फिर से अतिक्रमण की भेंट चढ़ना शुरू हो गया है। इससे आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसको लेकर अब बीकानेर जिला कलक्टर भी सख्त नजर आ रहे है। इसको लेकर खुलासा से खास बातचीत में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि शहर में जल्द ही अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाही की जाएगी। इसको लेकर नगर निगम और यूआईटी को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए जाएंगे। जनसुनवाई के दौरान भी जगह-जगह अतिक्रमण की बात सामने आई थी। अब जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।


