
ठाकुर जी के मंदिर में किया हवन, निकाली वाहन रैली





ठाकुर जी के मंदिर में किया हवन, निकाली वाहन रैली
बीकानेर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में किया जा रहा है। उसके उपलक्ष में सियाणा ग्राम में ठाकुर जी के मंदिर के अंदर सुबह हवन किया गया। युवाओं द्वारा वाहन रैली जय श्री राम के नारे के साथ डीजे के साथ, मंदिर में सुंदरकांड का पाठ, रामचरित्र मानस का पाठ,शाम को दीप माला का कार्यक्रम मंदिर परिसर में पूरे ग्राम वासियों द्वारा भजन कीर्तन, महिलाओं द्वारा राम जी के भजन, सियाणा गांव के अंदर डीजे के साथ में पैदल और वाहनों के साथ में पूरे गांव के अंदर रैली निकालकर जय श्री राम के उदघोषो के साथ रैली निकाली गई। सरपंच मनोहर सिंह भाटी ने बताया की अयोध्या के अंदर राम मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के तहत गांव में हर्षोउल्लास से हर घर से एक सदस्य चाहे वो बच्चा हो, चाहे युवा हो,चाहे बुजुर्ग हो, महिला हो सबने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कानाराम उपाध्याय विनोद महाराज द्वारा हवन करवाया गया। इस दौरान पन्ने सिंह, छैलू सिंह, धीर सिंह, शेर सिंह, सोहन सिंह, अनिल रामावत, पूर्ण सिंह, भंवरसिंह, मघराज सोनी ,प्रभात सिंह, आवड दान, धना राम सुथार, प्रकाश सुथार, मदन, विक्रम सिंह, पवन सेन, ईश्वर सिंह सांखला, मोहन सुथार, मगेज़ सिंह, पूजारी डूंगर सिंह, गोपालदास साध, विशाल सिंह आदि ग्रामवासियों द्वारा सहयोग किया गया। डीजे के साथ युवा रैली को सरपंच मनोहर सिंह भाटी ने झंडी दिखा रवाना दिया। सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था मे हदा थाना पुलिस जाब्ता तैनात रहा।


