शिवशक्ति हनुमान मंदिर में आयोजित हुआ सुन्दरकांड

शिवशक्ति हनुमान मंदिर में आयोजित हुआ सुन्दरकांड

बीकानेर। शिवशक्ति हनुमान मंदिर के प्रांगण करणीनगर पवनपुरी में वंदेमातरम और मारूति मस्त मंडल द्वारा लगातार 32वां आयोजित सुंदरकांड बडे भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस दौरान करणीनगर, गांधी कालोनी, पटेलनगर और सुर्दशना नगर, नागानेची रोड के निवासियों ने भाग वंदेमातरम टीम की तरफ से नरेन्द्र कुमार (मंदिर समितिअध्यक्ष) उद्योगपति प्रेमप्रकाशखत्री, अनाज मंडी व्यवसायी सतीशकुमारखत्री आदि को रामनाम का दुपट्टा पहनाकर और रामदरबार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में पार्षद अंजनाखत्री ने सभी आगुंतक भक्तों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंदिर पुजारी सुरेश शर्मा ने सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |