बीकानेर: बारात वाले भवन में घुसकर दूल्हे पर हमला, बारातियों को भी पीटा

बीकानेर: बारात वाले भवन में घुसकर दूल्हे पर हमला, बारातियों को भी पीटा

बीकानेर: बारात वाले भवन में घुसकर दूल्हे पर हमला, बारातियों को भी पीटा

बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में बारात पर हमला करने और दूल्हे सहित बारातियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गंगाशहर थाने में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं। गुलजार बस्ती निवासी तनवीर पुत्र इस्माइल की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को उसकी दो बहनों की शादी थी। शादी का कार्यक्रम आरके भवन में था। रात साढ़े नौ बजे एक बारात आई थी। बीकानेर से आने वाली बारात आने वाली थी। तब दिलीप माली, इमरान पुत्र अयूब, बलु रंगरेज व सात-आठ अन्य व्यक्ति हथियारों से लैस होकर आए। आरोपियों ने दूल्हे को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। वहां खड़ा अजीज बचाने आया तो उसके सिर पर लाठी से वार किया, जिससे वह वहीं पर अचेत हो गया। आरोपियों ने अन्य बारातियों से भी मारपीट की।दूसरा मामला मोहता सराय निवासी इमरान पुत्र अयूब ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की रात को साढ़े नौ बजे वह अपने घर जा रहा था। तब रास्ते में बारात जा रही थी। इसी दौरान तालीन, तनवीर, फरीद, इरफान, हसीन, मजीद ने गाली-गलौज की । वह उनसे बचकर घर चला गया। बाद में आरोपी घर का गेट तोड़कर अंदर घुसे और उसके और उसकी मां, पिताजी व भाई के साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी आए। उन्होंने बीच-बचाव कर छुड़ाया। बाद में आरोपी वहां से भाग गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |