बीकानेर: घर बेचा, गांव छोड़ा, मजदूरी की, अब पकड़ा गया, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: घर बेचा, गांव छोड़ा, मजदूरी की, अब पकड़ा गया, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: घर बेचा, गांव छोड़ा, मजदूरी की, अब पकड़ा गया, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। धोखाधड़ी के मामले में दस साल से फरार स्थायी वारंटी लूणकरनसर तहसील के मकड़ासर निवासी रामेश्वर पुत्र गणेशाराम नायक को जिला पुलिस ने देराजसर से पकड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जमीनों की धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी की धरपकड़ के लिए बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में टीम पिछले एक महीने से प्रयास कर रही थी। आरोपी देराजसर गांव में एक वेल्डिंग की दुकान में काम कर रहा था। फरारी के दौरान पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदल लिया था। अपने गांव का घर भी बेच दिया। पहले जैसलमेर भागा। वहां से नागौर के रेण में कुछ सालों तक रहा। आरोपी की पत्नी का निधन हो चुका है। अब तीन बेटियां हैं, जो शादीशुदा हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |