बीकानेर में नर्सरी से आठवीं तक के खुले स्कूल, ग्रामीण इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम

बीकानेर में नर्सरी से आठवीं तक के खुले स्कूल, ग्रामीण इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम

बीकानेर में नर्सरी से आठवीं तक के खुले स्कूल, ग्रामीण इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम

बीकानेर। तापमान में गिरावट का सिलसिला तो थम गया लेकिन कड़ाके की सर्दी कायम है। दोपहर में धूप से राहत मिल रही है। गांवों में सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम रही। इस बीच सोमवार से बीकानेर के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक की क्लास शुरू हो गई है। बीकानेर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है जबकि अधिकतम पारा कुछ कम होकर 25 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू रहा है। तापमान में आए इस बदलाव और दोपहर में धूप खिलने के कारण स्कूल स्टूडेंट्स की छुटि्टयां भी आगे नहीं बढ़ सकी है। जिला प्रशासन ने 13 जनवरी तक छुट्‌टी की थी, इसके बाद 14 जनवरी को रविवार रहा। 15 जनवरी को स्कूल फिर से शुरू हो गए। हालांकि प्राइवेट स्कूल में भी आम दिनों की तुलना में उपस्थिति बहुत कम रही है। तापमान में फिर से गिरावट के कारण गार्जन भी बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। उधर, कोहरे के कारण लूणकरनसर में विजिबिलिटी कम रही। नेशनल हाइवे पर घना कोहरा होने के कारण भारी वाहन सड़कों के किनारे खड़े रहे। ढाबों पर सुबह नौ बजे तक वाहन खड़े रहे और इसके बाद ही आगे बढ़े। तापमान में गिरावट का दौर जारी रह सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |