बीकानेर: ढाणी में घुसकर आग लगाने का आरोप,मामला दर्ज

बीकानेर: ढाणी में घुसकर आग लगाने का आरोप,मामला दर्ज

बीकानेर: ढाणी में घुसकर आग लगाने का आरोप,मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में ढाणी में घुसकर आग लगाने के आरोप का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गांव धनेरू निवासी हुकमाराम पुत्र गंगाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि वह गांव की रोही में स्थित खेत में बनी ढ़ाणी में परिवार सहित रहता है। 9 जनवरी को रात्रि के समय परिवार के साथ ढाणी में सो रहे थे। उस समय रात्रि में करीब 11 बजे उसके काका का बेटा हरचन्द पुत्र रिकताराम जाट नाजायज रूप से ढ़ाणी में घुसा और जान से मारने की नीयत से उसकी ढाणी में आग लगा दी। छान में आग की लपटे उठने लगी तो वह जागा ओर बच्चों सहित सभी को ढाणी से बाहर निकाला। बाहर आरोपी खड़ा था जो उसे देखकर भाग गया। सभी घरवालों ने छान में लगी आग को बुझाया। आरोपी ने फिर से आग लगाकर जान से मारने की धमकी भी दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |