Gold Silver

भारत-यूएई सेना का ऑपरेशन डेजर्ट साइक्लोन, शहर में घुसे दुश्मनों से निपटने के लिए युद्धाभ्यास

भारत-यूएई सेना का ऑपरेशन डेजर्ट साइक्लोन, शहर में घुसे दुश्मनों से निपटने के लिए युद्धाभ्यास

बीकानेर। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सेनाओं ने मंगलवार से संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है। 15 जनवरी तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेना शहर में घुसे दुश्मनों से निपटने की आधुनिक तकनीक साझा करेगी। बीकानेर में चल रहे इस अभ्यास को ‘डेजर्ट साइक्लोन’ नाम दिया गया है। भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) की जानकारी के अनुसार, ये अभ्यास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहा है। 14 दिन तक चलने वाले इस अभ्यास में दोनों देशों के जवान हिस्सा ले रहे हैं। हाल में इजराइल-हमास युद्ध को देखते हुए इस युद्धाभ्यास को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शहर में अगर दुश्मन घुस आए तो उससे किस तरह से निपटा जाए। आतंकी कहीं छुपे हैं तो उनसे किस तरह तकनीक का सहारा लेकर दुश्मनों को खत्म किया जाए। आसमान से ही घरों में छुपे दुश्मन को नेस्तनाबूद करना, रणनीति, सिद्धांतों पर जानकारी साझा करना समेत कई तरह के शहरी ऑपरेशन ‘डेजर्ट साइक्लोन’ में किए जाएंगे। दोनों सेनाएं एक-दूसरे से अपना-अपना युद्ध कौशल साझा करेंगी। भारत और UAE के संयुक्त सैन्य अभ्यास को दोनों देशों के बीच काफी अहम माना जा रहा है। इस ‘डेजर्ट साइक्लोन’ में दोनों देशों की सेना शहरी ऑपरेशंस में अपनी क्षमताएं बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के सबसे बेहतर तरीके शेयर करेंगे और सीखेंगे। एडीजीपीआई के अनुसार दोनों देशों के दोस्ती के संबंध हैं। एक-दूसरे से सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक संबंध भी साझा करते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार रक्षा उपकरणों का प्रोडक्शन और डेवलपमेंट, सैन्य बलों का संयुक्त अभ्यास, नौसेना अभ्यास, रणनीति और सिद्धांतों पर जानकारी साझा करना और इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर में तकनीकी सहयोग डिफेंस की फील्ड में द्विपक्षीय सहयोग के संभावित क्षेत्र होते हैं।

Join Whatsapp 26