बीकानेर: जैक लगाकर बदल रहे थे टायर, अचानक से ड्राइवर पर ही पलट गया ट्रोला, मौके पर मौत

बीकानेर: जैक लगाकर बदल रहे थे टायर, अचानक से ड्राइवर पर ही पलट गया ट्रोला, मौके पर मौत

बीकानेर: जैक लगाकर बदल रहे थे टायर, अचानक से ड्राइवर पर ही पलट गया ट्रोला, मौके पर मौत

बीकानेर। श्रीकोलायत में चारे से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली उसी के ड्राइवर और सहयोगी पर पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, ट्रॉली का एक टायर पंचर हो गया था, जिसे निकालने की कोशिश में दोनों पर ट्रॉली पलट गई। सोमवार को पशुचारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कोलायत से आगे जा रही थी। ट्रॉली क्षमता से अधिक भरी हुई थी और दोनों तरफ चारा लदा हुआ था। इस दौरान एक टायर पंचर हो गया। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली कोलायत से बीकानेर की तरफ जा रही थी। एनएच 11 खारी फाटा व नवोदय तिराहा के बीच ट्रॉली का टायर पंचर हो गया। ट्रैक्टर पर सवार बिहार के अररिया जिले के थाना रानीगंज निवासी छगुरी ऋषिदेव (55) और अनूपगढ़ के जैतसर निवासी मनीष जाट (27) जैक लगाकर टायर बदल रहे थे। इसी दौरान जैक हट गया और ट्रॉली इन्हीं दोनों पर पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबे दोनों मजदूरों को निकालने के लिए पूर्व सरपंच जेठाराम कुम्हार,सालासर टोल कर्मचारी मौका पहुंचे। ट्रॉली में पशुचारा अधिक भारी होने की वजह से मौके पर चार जेसीबी मशीनों व एक हाइड्रा मशीन से लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों को तुरंत टोल एंबुलेंस से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया। जहां छगुरी ऋषिदेव की मौत हो गई, जबकि मनीष जाट गंभीर हालत में भर्ती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |