बीकानेर: बड़े दावे, हजारों का इनाम, फिर भी पकड़े नहीं जा सके बदमाश

बीकानेर: बड़े दावे, हजारों का इनाम, फिर भी पकड़े नहीं जा सके बदमाश

बीकानेर: बड़े दावे, हजारों का इनाम, फिर भी पकड़े नहीं जा सके बदमाश

बीकानेर. पुलिस हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी जतन कर चुकी है, लेकिन बीकानेर रेंज के नौ बदमाश पुलिस की पकड़ से अब भी दूर हैं। इनको दबोचने के लिए इनामी राशि बढ़ाई गई। फिर भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। अब पुलिस वर्ष 2024 में इनामी हार्डकोर बदमाशों को पकड़ने की जोर आजमाइश नए सिरे से करेगी। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने छह माह पहले श्रीगंगानगर के तीन, बीकानेर-हनुमानगढ़ के दो-दो एवं चूरू के एक बदमाश पर घोषित इनामी राशि को बढ़ाकर दो गुना किया था। यह बदमाश लूट, हत्या, डकैती, मारपीट, दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में वांछित हैं। पुलिस के अथक प्रयासों के बावजूद महज एक हार्डकोर बदमाश गैंगस्टर रोहित गोदारा उर्फ रावताराम स्वामी का खास गुर्गा दानाराम उर्फ दानिया पकड़ में आया। शेष इनामी बदमाश आज भी पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |