
बनाई मानव श्रृंखला, संविधान की प्रस्तावना का किया पठन






बीकानेर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती का समारोह शुक्रवार को अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुबह अम्बेडकर सर्किल पर मानव श्रृंखला बनाई और संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन मेघवाल, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, लक्ष्मण कड़वासरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


