Gold Silver

बीकानेर: ट्रेन में चढ़े युवकों ने चुराया बैग, परिवार संग हरिद्वार से बीकानेर लौट रहा था वकील

बीकानेर: ट्रेन में चढ़े युवकों ने चुराया बैग, परिवार संग हरिद्वार से बीकानेर लौट रहा था वकील

बीकानेर। हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए कुछ युवक बीकानेर के वकील का बैग चुराकर पानीपत रेलवे स्टेशन पर उतर गए और फरार हो गए। वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब वकील ने ट्रेन से भीड़ छटने के बाद पानीपत में ही अपने सामान को चेक किया। इस दौरान एक बैग गायब मिला। जिसमें कपड़े, दस्तावेज और कैश था। मामले की शिकायत बीकानेर GRP को दी गई। जहां से शिकायत पानीपत GRP को ट्रांसफर कर केस दर्ज करवाया गया है। GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में विकास आचार्य ने बताया कि वह बीकानेर का रहने वाला है। 23 दिसंबर को वह परिवार संग हरिद्वार से बीकानेर जा रहा था। यात्रा के दौरान उसने स्लीपर क्लास की टिकट ली थी। यात्रा के दौरान कुछ लोग उनकी सीट के पास अंबाला में आकर बैठे थे जोकि पानीपत उतर गए थे। विकास ने बताया कि पानीपत में जब उसने अपने बैग की ओर नजर डाली तो बैग गायब मिला। बैग में उनके कपड़े, पर्स में करीब 5 हजार नकदी, उनके दस्तावेज, बार काउंसिल का आईकार्ड व डेबिट कार्ड था। उन्होंने बैग को इधर-उधर तलाशा, लेकिन नहीं मिला। विकास ने उक्त युवकों पर ही बैग चोरी का संदेह जताया है, जोकि अंबाला से उनकी सीट के पास बैठे थे। जोकि पानीपत आते ही अचानक नीचे उतर गए थे।

Join Whatsapp 26