
बढ़ी सर्दी तो गौशाला में लगाया हीटर, देखें वीडियो






बढ़ी सर्दी तो गौशाला में लगाया हीटर, देखें वीडियो
बीकानेर। बीकानेर में सर्दी लगातार बढ़ रही है। सर्दी से बचाव को लेकर लोग अलग-अलग जतन कर रहे है। वहीं रियासतकालीन गंगा जुबली गौशाला ने अनूठी पहल करते हुए गायों के लिए गौशाला में हीटर लगाए है। जिससे सर्दी से बचाव किया जा सके। गौशाला लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के पास स्थित है गौवंश को बचाने के लिए अनूठी पहल करते हुए गौशाला में गौवंश वार्डों में रूम हीटर लगाए जाते हैं। सचिव श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि यहां पर बीमार गौवंश को डॉक्टर के द्वारा इलाज कराने की व्यवस्था भी की गई है, साथ ही खाने के लिए गुड-लपसी और हरा चारा, इम्युनिटी बढ़ाने के दवाइयां दी जा रही है।


