बीकानेर: शराब पीकर नववर्ष मनाने वालों की खैर नहीं, पढ़ें यह खबर

बीकानेर: शराब पीकर नववर्ष मनाने वालों की खैर नहीं, पढ़ें यह खबर

बीकानेर: शराब पीकर नववर्ष मनाने वालों की खैर नहीं, पढ़ें यह खबर

बीकानेर। नए साल पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। ये टीमें शाम 8 बजे बाद निकलेगी। एएसपी दीपक शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हाइवे और प्रमुख चौराहों पर पुलिस की टीमें गश्त करेंगी। इतना ही नहीं होटल, रेस्टारेंट और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली नए साल की पार्टियों पर भी नजर रखेंगे। शराब की दुकानों के आसपास भी पुलिस रात को गश्त करेगी। पुलिस की हर टीम में महिला कांस्टेबलों को भी रखा जाएगा। नए साल पर सार्वजनिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों के लिए किसी भी गांव में पुलिस की मंजूरी नहीं ली गई है। ऐसे में पुलिस इन पार्टियों पर नजर रखेगी। आमतौर पर ऐसी पार्टियों में रात को नशे की हालत में हर बार झगड़े होते हैं। इन झगड़ों और हुड़दंग को रोकने के लिए ही इस बार पुलिस की टीमें विशेष रूप से रात 8 बजे बाद अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |