
अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया






अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी सम्भाग कार्यालय में भाजपा देहात के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटलबिहारी वाजपेयी के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर, पुष्पांजलि देकर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को याद किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने अटलबिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन के विषय मे बताया, भारत ही नहीं पूरे विश्व मे एक ओजस्वी वक्ता, कवि, नेता के रूप में वो प्रसिद्ध थे, यही नहीं पोकरण परमाणु परीक्षण एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए आज भी उनको याद किया जाता है। भाजपा के मीडिया विभाग के जिला संयोजक डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस दौरान जिला महामंत्री श्याम सुन्दर पंचारिया, जिला उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर, देवी सिंह शेखावत, रामकरण नाथ सिद्ध, जितेंद्र राजवी, अजित चारण, श्याम सुंदर शर्मा, विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।


