रोटरी अपराइज़ ने बच्चों के साथ क्रिसमस धूमधाम से किया सेलिब्रेट

रोटरी अपराइज़ ने बच्चों के साथ क्रिसमस धूमधाम से किया सेलिब्रेट

रोटरी अपराइज़ ने बच्चों के साथ क्रिसमस धूमधाम से किया सेलिब्रेट

बीकानेर। रोटरी अपराइज़ ने इस क्रिसमस पर बीकानेर के स्लम इलाकों और सड़कों पर रहने वाले बच्चों के साथ एक प्यार भरा उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि हर बच्चे के चहरे में मुस्कान आ सके । रोटरी अपराइज़ की अध्यक्ष प्रियंका गुगलानी और ट्रेज़रर चाँदनी करनानी के नेतृत्व में इस सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रिसमस के मौके पर उन्होंने स्लम इलाकों में रहने वाले बच्चों को सर्दी के कपड़े, ब्लैंकेट, मिठाई, पैस्ट्रिज, टूथपेस्ट, साबुन, जुते, चप्पल और सैंडल्स जैसी बहुत सारी चीजें बांटीं और राजकीय नेत्रहीन छात्रावसित उच्च माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर में भी सभी बच्चों को गरम ब्लैंकेट दी गई।सदस्यों ने इस क्रिसमस के खास मौके पर अपना सामाजिक दायित्व पूरा करने के लिए मिलकर काम किया। इस अद्भुत पहल में गीतिका अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, शिवाली कोठारी, अनीशा अग्रवाल, नीलम सिंघी, मीनू अगरवाल, दिव्या अरोड़ा, निकिता मोहता, कोमल बंसल, डॉ. निकिता गुप्ता, रिया अग्रवाल, नंदिता अरोड़ा, झील डागा, आरती अग्रवाल और नेहा बंसल ने भागीदारी निभायी। प्रोजेक्ट हेड रिद्धि अग्रवाल और अनुश्री चांडक ने बताया कि इस धूमधाम सेलिब्रेशन में सभी ने सेंटा बनकर बच्चों को 150 पैकेट्स गिफ्ट किए। रोटरी अपराइज़ अध्यक्ष प्रियंका गुगलानी ने इस अद्भुत पहल को बढ़ावा देने के लिए सभी की मेहनत की सराहना की और उन्हें इस सामाजिक यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |