Gold Silver

करणी सेना के प्रदर्शन से पहले मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कुछ दिन पहले सामने आये मामले को लेकर आज करणी सेना कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शन से पहले मौके पर आरएससी के जवानों को तैनात कर दिया है।

-video

यहाँ है मामला

सोशल मीडिया से मामला निपटा रही है बीकानेर पुलिस,लव जिहाद मामले में लड़की का वीडियो कर रही है वायरल

आमतौर पर पुलिस अपनी कार्रवाई से किसी से साझा नहीं करती लेकिन इस बार व्यवस्था को तोड़कर पुलिस ने लव जिहाद जैसे गंभीर मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग किया है। बीकानेर के बज्जू में दो अलग अलग समुदाय के युगल ने विवाह कर लिया तो लड़की के परिजनों ने इसे लव जिहाद का नाम दिया। मामला तूल पकड़ता गया, तभी पुलिस ने लड़की के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह बताने का प्रयास किया कि जिसे लव जिहाद बताया जा रहा है, वो असल में लव मैरिज है।मामला बीकानेर के बज्जू क्षेत्र का है, जहां की एक लड़की ने दूसरे समुदाय के लड़के से विवाह कर लिया। लड़की के परिजनों ने जब इसे लव जिहाद का नाम दिया तो पुलिस सकते में आ गई। अब जब लड़की ने इसे प्रेम विवाह का नाम दिया तो उसका एक वीडियो बीकानेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।दरअसल, बज्जू के आरडी 860 में रहने वाले एक समुदाय के परिवार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को जबरन उठा लिया गया और लड़के ने विवाह कर लिया। इस वीडियो में लड़की के दादा और पिता दोनों न सिर्फ अपनी बात कह रहे हैं बल्कि रो भी रहे हैं। इस वीडियो के आने के बाद कई हिन्दू संगठनों ने पुलिस पर दबाव बनाया कि लव जिहाद मामले में पुलिस कुछ नहीं कर रही। इस पर पुलिस ने उस लड़की व लड़के से संपर्क किया।

लड़की कह रही है
लड़की ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें लव जिहाद की बात को गलत ठहराया गया। लड़की कह रही है कि उसने धर्म परिवर्तन भी नहीं किया है। लड़की ने कहा है कि कुछ लोग हमें धमकी दे रहे हैं ना, वो धमकी देते रहो, उन लोगों से कोई डर नहीं लगता… झूठी राजनीति मत करो… ये कोई लव जिहाद नहीं है… हमने अपनी मर्जी से शादी की है, किसी की कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई है।
क्या कहते हैं पिता व दादा
हमारी पोती के साथ हुआ है, वो किसी अन्य की पोती के साथ हो सकता है। मैं अब मेरी इज्जत तो वैसे ही चली गई …. अब सपरिवार आत्महत्या कर लूंगा… मेरे पास कुछ है ही नहीं तो जीकर करना क्या है….। लड़की के पिता भी रोते हुए अपनी बात कहते हैं कि मेरी बच्ची को ले गए व मेरे पिता पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। पिता का आरोप है कि उन्हें धमकियां भी मिल रही है।
पुलिस की भूमिका अजीबो गरीब
इस पूरे मामले को निपटाने का पुलिस ने अनूठा तरीका निकाल लिया। आमतौर पर अपनी कार्रवाई से आम आदमी को अलग रखने वाली पुलिस ने अब अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही लड़की का वो वीडियो भी डाल दिया है, जिसमें वो इसे सहमति का विवाह बता रही है।

Join Whatsapp 26