
बीकानेर: 20 दिन से लापता युवक घर नहीं लौटा




बीकानेर: 20 दिन से लापता युवक घर नहीं लौटा
बीकानेर। गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती निवासी 23 वर्षीय युवक 20 दिन बाद भी अपने घर नहीं लौटा है। युवक के पिता भंवर दास साध ने बताया कि उसका लड़का श्रवण 20 नवंबर को बिना बताए घर से निकल गया, जो अभी तक नहीं लौटा है। इस संबंध में उन्होंने गंगाशहर थाने में 3 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। भंवर दास ने बताया कि 25 दिसंबर को डेगाना गांव में आखिरी बार दिखाई दिया था।




