बीकानेर में इस जगह पिछले पांच दिनों से घर के चारों तरफ गंदा पानी, लोग नहीं निकल पा रहे घरों से बाहर, VIDEO में देखें यहां के हालात

बीकानेर में इस जगह पिछले पांच दिनों से घर के चारों तरफ गंदा पानी, लोग नहीं निकल पा रहे घरों से बाहर, VIDEO में देखें यहां के हालात

बीकानेर में इस जगह पिछले पांच दिनों से घर के चारों तरफ गंदा पानी, लोग नहीं निकल पा रहे घरों से बाहर, VIDEO में देखें यहां के हालात

बीकानेर। शहर में एक कॉलोनी ऐसी भी है जहां आए दिन गंदा पानी जमा हो जाता है। इसकी कुछ दिन तो सुध ली जाती है फिर इसके हालात जस के तस बन जाते है। अब तो कॉलोनीवासी भी कहने लग गए है कि जनप्रतिनिधि आते है और केवल वादे करके चले जाते है। दरअसल, वार्ड नंबर 3 श्रीरामसर रोड स्थित खुदखूदा कॉलोनी में शहर का गंदा पानी आता है। इस कारण से इस साल में दूसरी बार गंदे नाले की पाल फटने से खुदखुदा कॉलोनी में पिछले 5 दिनों से घरों के चारों तरफ जमा गंदा पानी लोगों के लिए घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे कॉलोनीवासियों ने कहा कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि लंबे चौड़े भाषण और वादे करते है और जीत हासिल होने पर 5 साल तक कॉलोनी की तरफ आकर भी नहीं देखते। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन पर सवालिया निशान उठाए और कहा पिछले 5 दिनों से हमारे घरों के चारों तरफ गंदा पानी लबा-लब भरा है। बदबूदार पानी घरों में आ जाता है हमारी सूद लेने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी निगम नगर विकास न्यास से नहीं आया। वार्ड पार्षद राजेश कच्छवा मेहनत कर व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। कॉलोनीवासियों ने बताया कि घरों के बाहर गंदा पानी जमा होने के कारण से छोटे-छोटे बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकाल सकते ना ही बड़े लोग घरों से बाहर आ जा सकते हैं। बड़ी कठिनाई के साथ घरों से निकलकर लोग कम पर जा रहे हैं। खुदखुदा कॉलोनी में पूरे शहर का गंदा पानी आता है बरसाती दिनों में तो तेज बहाव के कारण से गंदे पानी की बनी नाले की पाल टूट जाती है इतना ही नहीं कॉलोनी के आसपास दूसरी कालोनियां काटने के कारण से भी पानी का जमावड़ा रहने लगा है। पानी की निकासी आगे नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है प्रशासन से मोहल्लेवासियों ने आग्रह किया है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |