Gold Silver

रामजी का तीर धनुष और कृष्णजी की बांसुरी और मुकुट ले गए चोर

बीकानेर। बीकानेर की बिगड़ी कानून व्यवस्था के बीच एक और बड़ी घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात मंदिर से ही चोर भगवान के तीर, धनुष, मुकुट सहित कई सामान पार कर गए। मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया जा रहा है।

कोटगेट के ठीक सामने स्थित कृष्ण मंदिर में सुबह पुजारी दीपक भोजक पहुंचे तो वहां भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी नजर नहीं आई। बाद में दूसरा सामान संभाला तो उनके होश उड़ गए। चोरों ने रामचंद्र जी के चांदी के तीर धनुष, भगवान कृष्ण की प्रतिमा पर लगी चांदी की बांसुरी, चांदी की दो ग्लास, चार अन्य मुकुट, प्रसाद की पांच चांदी की कटोरी, दो सिंहासन सहित चांदी के ही कई छोटे बड़े गहने, भगवान की मूर्तियां, पीतल व तांबे के कई अन्य सामान भी चोर ले गए। इसके अलावा चढ़ावे के रूप में करीब पांच सौ रुपए भी ले गए। दीपक ने इस संबंध में कोटगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Join Whatsapp 26