
बीकानेर: यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, रेलवे ने इस ट्रेन में बढ़ाया अस्थाई कोच






बीकानेर: यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, रेलवे ने इस ट्रेन में बढ़ाया अस्थाई कोच
बीकानेर। त्योहारी और सावे का सीजन में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बीकानेर-दादर ट्रेन में एक द्वितीय स्लीपर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 14707 व 14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 25 नवंबर से 30 नवंबर तक एवं दादर से 26 नवंबर से एक दिसंबर तक एक द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। ट्रेन में अस्थाई बढ़ोतरी होने से देशनोक, नोखा, नागौर, मारवाड़ मूंडवा, मेड़ता रोड जंक्शन, गोटन, राइका बाग, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, सोमेसर, रानी, फालना, जवांई बांध, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर जंकशन, मेहसाना, कसोल जंक्शन, साबरमती जंक्शन, नांदेड़ जंक्शन, आनंद, वड़ोदरा, भरुच, सूरत, नवसरी, वलसाड़, वापी पालघर, बोरिवली तथा दादर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।


