
बीकानेर: अगर आपको भी इस ट्रेन से कही जाना है बाहर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी






बीकानेर: अगर आपको भी इस ट्रेन से कही जाना है बाहर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी
बीकानेर। सर्दी का सीजन शुरू होने के साथ ही रेलवे की ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रेलवे ने कोहरे के मौसम को देखते हुए 4 रेलसेवाओं को रद्द, 2 रेलसेवाओं को आंशिक रद्द तथा 4 रेलसेवाओं में फरों में कमी करने का फैसला किया है। इसका असर बीकानेर मंडल की गाड़ियों पर भी देखने को मिलेगा। इस दौरान गाड़ी संख्या 14525 अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन रेलसेवा 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक (91 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर- अम्बाला प्रतिदिन रेलसेवा 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक (91 ट्रिप) रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा 2 दिसंबर से 24 फ़रवरी तक प्रत्येक शनिवार (13 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15910, लालगढ़-डिब्रुगढ़ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।


