
डॉ. गुप्ता एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्टेट चेयरपर्सन नियुक्त





डॉ. गुप्ता एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्टेट चेयरपर्सन नियुक्त
बीकानेर। शहर की समाजसेवी डॉ. अर्पिता गुप्ता के द्वारा लगातार पिछले 9 -10 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे सेवा कार्य को देखते हुए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेशनल सुप्रीमो एवं फाउंडर नरेंद्र अरोड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणजोध सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय गुप्ता की सर्वसम्मति से राजस्थान का स्टेट चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारी ने डॉ.गुप्ता को नियुक्ति पत्र के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम द्वारा पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा डॉ. अर्पिता गुप्ता के सेवा कार्यों के प्रति जज्बा व महिलाओं और बालिकाओं के प्रति शिक्षा,घरेलू हिंसा उनको आत्मनिर्भर बनाने व बेरोज़गार को रोज़गार दिलाने, व 36 कौम को साथ लेकर चलने के दमदार व्यक्तित्व को देख उन्हें स्टेट चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। संस्थान के संरक्षक व सहयोगी अभिनेत्री अमीषा पटेल,भाग्यश्री, अभिनेता अरबाज खान, राजा मुराद, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर, आई ए एस गिरिराज वर्मा, आईपीएस गुप्तेश्वर पांडे ने डॉ. अर्पिता गुप्ता को बधाई प्रेषित की।


