बीकानेर: 31 अक्टूबर तक स्कूलों को करना था यह काम, नहीं करने पर इनको मिला कारण बताओं नोटिस

बीकानेर: 31 अक्टूबर तक स्कूलों को करना था यह काम, नहीं करने पर इनको मिला कारण बताओं नोटिस

बीकानेर: 31 अक्टूबर तक स्कूलों को करना था यह काम, नहीं करने पर इनको मिला कारण बताओं नोटिस

बीकानेर। राज्य के स्कूलों को 31 अक्टूबर तक यू डाइस भरने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अंतिम तिथि से एक दिन पहले तक बीकानेर सहित 15 जिलों में 75 फीसदी से भी कम स्कूलों की ओर से यू डाइस पर डाटा फीडिंग का काम पूरा किया गया है। समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में बीकानेर सहित 15 जिलों के एडीपीसी समग्र शिक्षा को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से सूची में डूंगरगढ़ में 25.22%, बारां में 23.29% और बीकानेर में 19.01% स्कूलों की ओर से ही यू डाइस पर डाटा फीडिंग का काम पूरा किया गया है। इसके अलावा प्रतापगढ़, सिरोही, झालावाड़, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, अलवर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बांसवाड़ा, बाड़मेर और टोंक जिले में भी 20 फीसदी से काम स्कूलों की ओर से यू डाइस भरी गई है। संबंधित एडीपीसी को दो दिन में बकाया कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। डीईओ माध्यमिक शिक्षा ने यू डाइस भरने पर ही भौतिक सत्यापन का सर्टिफिकेट देने के आदेश प्रत्यारित कर लिए हैं। दरअसल स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान ने इस आदेश का विरोध किया था। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू ने बताया कि यू डाइस और भौतिक सत्यापन दोनों अलग-अलग प्रक्रिया है। इन्हें जोड़ नहीं सकते।

Join Whatsapp 26