बीकानेर: हत्या के मामले में अब नया मोड़, दो भाइयों की बहन ने सीओ- एसएचओ समेत 21 जनों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

बीकानेर: हत्या के मामले में अब नया मोड़, दो भाइयों की बहन ने सीओ- एसएचओ समेत 21 जनों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

बीकानेर: हत्या के मामले में अब नया मोड़, दो भाइयों की बहन ने सीओ- एसएचओ समेत 21 जनों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। गंगाशहर इलाके में दो माह पहले कैंपर से कुचल कर दो भाइयों की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। हत्याकांड में मृतक मनोज और शिव सिंह राजपुरोहित की बहन कैलू उर्फ कैलाश राजपुरोहित ने संगीन आरोप लगाते हुए नोखा के पूर्व सीओ एवं देशनोक के पूर्व एसएचओ समेत 21 जनों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए देशनोक थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में नोखा के तत्कालीन सीओ भवानी सिंह, देशनोक के तत्कालीन एसएचओ संजय सिंह, एएसआई रणनीत सिंह, सिपाही हेम सिंह समेत पलाना निवासी गिरधारी पुत्र नारायण डूडी, हेमा पत्नि गिरधारी डूडी, मुन्नीराम, तुलछीराम, ओमप्रकाश, जितेन्द्र, बजरंग सियाग पुत्र ईशरराम , भैराराम पुत्र श्रीराम डूडी, रामनारायण, परमेश्वरराम सियाग, पप्पूराम, पूनमचंद , अशोक , प्रेमलता, ईश्वरराम सियाग, बिजयपाल, कानाराम, रुखमा पुत्री गिरधारी डूडी को नामजद किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी पुश्तैनी जमीन हड़पने के लिए पहले भाई मनोज को पोक्सो के मामले में फंसाया। इस मामले में देशनोक पुलिस ने भी आरोपियों के साथ मिलकर मनोज को खूब प्रताड़ित किया। उसे कई बार लॉकअप में रखा और बाद में जेल भिजवा दिया। इसके बाद साजिशन भाई मनोज और शिव सिंह की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी और हत्याकांड को हादसा बताकर आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |