बीकानेर: सेलटैक्स की सात टीमें रखेंगी मूंगफली के बिचौलियों पर नजर, खेत से सीधे खरीद पर एफआईआर - Khulasa Online

बीकानेर: सेलटैक्स की सात टीमें रखेंगी मूंगफली के बिचौलियों पर नजर, खेत से सीधे खरीद पर एफआईआर

बीकानेर: सेलटैक्स की सात टीमें रखेंगी मूंगफली के बिचौलियों पर नजर, खेत से सीधे खरीद पर एफआईआर

बीकानेर। प्रदेश की अनाज मंडियों में मूंगफली की आवक शुरू होने के साथ ही सेलटैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। अकेले बीकानेर जोन में अधिकारियों की सात टीमें बनाई हैं, जो मूंगफली के खरीददारों और बिचौलियों पर नजर रखेंगी। मंडी में मूंगफली की आवक शुरू होने के साथ ही खेतों से मूंगफली की सीधी खरीद करने वाले दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है। जयपुर में सेलटैक्स डिपार्टमेंट के आयुक्त रवि कुमार सुरपुर की उपस्थिति में सभी एडिशनल कमिशनर को इस संबंध में निर्देशित कर कार्रवाई का रोडमैप तैयार किया गया। रवि कुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में राजस्व की चोरी नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित जिले के अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मूंगफली सहित किसी भी जिंस के अनधिकृत दलाल या बिचौलियों से विभाग को नुकसान होता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाए। यह रहेगा कार्रवाई का रोडमैप सेलटैक्स डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिशनर (स्टेट सेलटैक्स) निहाल चंद बिश्नोई ने बताया कि विभाग उन बिचौलियों और अनाधिकृत दलालों पर नजर रखेगा, जिन्होंने पिछले वर्षों में खेतों से सीधी खरीद की थी, या उनकी खरीद में भूमिका रही थी। बिश्नोई ने बताया कि गांवों में काश्तकारों से अधिकारी संपर्क कर ऐसे बिचौलियों और अनाधिकृत दलालों की सूची तैयार करेंगे, ताकि उनके खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस कार्रवाई में अगर किसी काश्तकार की लिप्तता होती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीकानेर में चार तथा चूरू और झुंझुनूं में दो व रतनगढ़ में एक फ्लाइंग टीम बना दी है। टीम में शामिल अधिकारी दिन में पूरे समय और रात को रेंडम गाड़ियों की जांच करेंगे।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26