कॉलेज की छात्रा का अपहरण, युवक सहित परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

कॉलेज की छात्रा का अपहरण, युवक सहित परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़. श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सेसोमू कॉलेज की एक छात्रा का अपहरण एक युवक औऱ उसके परिजनों द्वारा करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुवा है। इस संबंध में ठुकरियासर निवासी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी पुत्री सेसोमू गर्ल्स कॉलेज में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत थी। वह 5 मार्च 2020 को कॉलेज में पेपर देने आई और शाम को घर नहीं पहुंची। वह नहीं मिली तो श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई थी। सभी परिजनों ने उसे तलाश किया परन्तु ढूंढ नहीं पाए। तलाश के दौरान विभिन्न सूत्रों से मालूम चला कि युवती का गांव लिखमादेसर निवासी अजित सिंह ज्याण ओर उसके परिजन चुन्नीलाल ज्याणी, केशर देवी, रेवंती देवी, महेंद्र, राजेश, भंवरलाल, रामलाल, रामनिवास, मघाराम, मघाराम की पत्नी, विजयपाल निवासी कल्याणसर पुराना, हनुमान जाट छटासर, अजीतसिंह के अन्य दोस्तों के साथ मिल कर उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने अजीतसिंह से उसकी पुत्री का जबरदस्ती विवाह करवाने के लिए इनोवा गाड़ी में अपहरण किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अजीतसिंह के परिवार व अन्य रिश्तेदारों, दोस्तों से जान माल का खतरा है। देर रात इस सम्बंध में थाने पहुंच कर पुलिस से सुरक्षा व पुत्री को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |