
बीकानेर: एलआईसी पर फायदे का झांसा देकर महिला को जाल में फांसा, पढ़ें पूरी खबर






बीकानेर: एलआईसी पर फायदे का झांसा देकर महिला को जाल में फांसा, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर. ठगों ने एलआईसी पर बेनीफिट का झांसा देकर एक महिला को ऐसा जाल में फांसा कि वो लगातार लाखों रुपए देती रही। ठग कोई ना कोई नई प्लानिंग कर रुपए मांगते गए और महिला को पहले दी गई रकम वापस मिलने की आस में उनकी डिमांड पूरी करनी पड़ती। ठगों ने उसके 38,53,000 रुपए हड़प लिए। साइबर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। ठगों ने 17 अगस्त को रानीबाजार निवासी महिला को फोन कर झांसे में लिया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली निवासी फंड मैनेजर सचिन चौहान बताया और उसकी एलआईसी नंबर बताकर कहा कि इस पर 3,60,510 रुपए का बेनीफिट है। उसने एक फोन नंबर दिया जिस पर महिला ने बात की तो पुलित भार्गव और प्रभुदयाल पाठक बोल रहे थे। प्रभुदयाल ने खुद को एलआईसी हेड ऑफिस मुंबई का एचओडी बताया। उन्होंने महिला से कहा कि 32,510 रुपए भेजा। एक सरकारी बोंड, सिक्युरिटी बांड बनेगा और फाइल होल्ड हो जाएगी। महिला ने फोन-पे के जरिये आईडीएफसी बैंक मुंबई के खाते में ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। उसके बाद से ठग महिला को लगातार झांसे में लेते रहे और किसी ना किसी बहाने से उससे रुपए मंगाते रहे। महिला उनके जाल में इस कदर फंस चुकी थी कि पहले के रुपए वापस पाने के लिए उनके कहे मुताबिक रुपए भेजती रही। 17 अगस्त से तीन अक्टूबर तक ठगों ने महिला से ऑनलाइन और चेक के जरिये कुल 38,53,000 रुपए हड़प लिए। सुधीर चौहान नाम के शख्स ने भी महिला को अकाउंट ऑफिसर बताकर रुपए लिए। उसके बाद महिला को रिस्पांस देना बंद कर दिया। परेशान महिला एसपी ऑफिस पहुंची। एसपी नहीं होने पर एएसपी सिटी दीपक शर्मा से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। एएसपी के निर्देश पर साइबर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है जिसकी जांच शिवनारायण चौधरी को सौंपी गई है। अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू की है। ठगी करने वालों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।


