
बीकानेर: इस जगह रास्ता रोक कर की मारपीट, नकदी के साथ सोने की चैन भी ले भागे





बीकानेर: इस जगह रास्ता रोक कर की मारपीट, नकदी के साथ सोने की चैन भी ले भागे
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में मारपीट कर के नकदी और सोने की चैन छीनने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज करवाते हुए पन्नाराम पुत्र चोखाराम जाट ने बताया की आठ अक्टूबर को मंगताराम, सोनाराम मेघवाल, लालूराम जाट,गोपालराम, मदनलाल, जगन्नाथ ने आम जेठादास धोरे के पास रोक कर मेरे साथ मारपीट की और 7500 रूपये छीन कर ले गए। साथ ही मेरे गले में पहनी सोने की चैन भी ले तोड़ कर ले गए। इस संबंध में जांच की जा रही है।


