
रेलवे की पहल: अब पहली बार मालगाड़ी से पूर्वोत्तर पहुंचेगा बीकानेर का रसगुल्ला






अब पहली बार मालगाड़ी से पूर्वोत्तर पहुंचेगा बीकानेर का रसगुल्ला
बीकानेर। प्रसिद्ध बीकानेरी रसगुल्लों को मालगाड़ी के माध्यम से पूर्वोत्तर में भेजा जा सकेगा। इसको लेकर रेलवे की ओर से माल भेज दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से पहली बार मालगाड़ी से बीकानेर से दीमापुर ( नागालैंड ) के लिए रसगुल्ले का लदान रविवार को बीकानेर के लालगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से किया गया। बीकानेर से 60 टन रसगुल्ला रेलवे वैगन से 2538 किमी की दूरी तय कर सडक मार्ग की तुलना में काफी किफायती मालभाड़े के साथ वहां जाएगा। बीकानेर मंडल बीकानेर से पूर्वोत्तर , पूर्वी भारत एवं दक्षिण भारत के लिए मालगाड़ी में रसगुल्ले , नमकीन- भुजिया, पापड , दालों एवं अन्य उत्पादों के किफायती परिवहन के लिए नियमित अन्तराल पर पिसमील लदान (एक- एक वैगन) की विशेष योजना पर काम कर रहा है।


